गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- गाजियाबाद। एमएमजी अस्पताल होने वाले कार्यक्रमों को लेकर सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने निरीक्षण किया। अस्पताल के निजी वार्ड के निरीक्षण के दौरान अचानक बंदर ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गया। एमएमजी अस्पताल में छह प्राइवेट वार्ड का सीएसआर फंड से जीर्णोद्धार किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को इन कमरों का लोकार्पण होना है। सोमवार को इसका निरीक्षण करने के लिए सीडीओ अभिनव गोपाल अस्पताल पहुंचे। उनके साथ सीएमएस डॉ. राकेश कुमार, महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. चरण सिंह आदि मौजूद रहे। सभी प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण कर ही रहे थे, तभी बंदरों का झुंड आ गया। वार्ड की सुरक्षा के लिए जालियों का गेट और दीवार लगाई गई है, लेकिन गेट के बाहर खड़े अस्पताल के...