अमरोहा, नवम्बर 29 -- अमरोहा, संवाददाता। सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र ने शुक्रवार को कंपोजिट विद्यालय शेखुपुर झकड़ी व सीएम कंपोजिट विद्यालय करनपुर सकतपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षण से लेकर मिड-डे-मिल तक में लापरवाही उजागर होने पर कार्रवाई का निर्देश बीएसए को दिया गया। कंपोजिट विद्यालय शेखुपुर झकड़ी में सीएम अभ्युदय योजना के तहत चार कमरे, एक शिक्षक कक्ष, शौचालय तथा भोजन कक्ष का निर्माण छत स्तर तक पूरा होने की जानकारी मिली। फर्श एवं फिनिसिंग का कार्य अधूरा है। बीएसए को निर्देशित किया कि द्वितीय किश्त की डिमांड तीन दिन में भेज दें। निपुण शिक्षा का आंकलन करने के लिए कक्षा आठ के विद्यार्थियों से सवाल-जवाब किए गए। विद्यार्थियों की मूलभूत शैक्षणिक स्थिति खराब मिली। बीएसए को शिक्षण की गुणवत्ता सुधारने, विद्यार्थियों का अधिगम स्तर उन्नत करने व न...