जौनपुर, अगस्त 12 -- जौनपुर, संवाददाता। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर स्थित जिला प्रशिक्षण कार्यालय और करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ध्रुव खाड़िया ने जिला ग्राम विकास अभियंत्रण विभाग अधिकारी कृष्ण करूणांकर पाण्डेय के साथ औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां सामने आईं, जिन पर सीडीओ ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा। निरीक्षण की शुरुआत जिला प्रशिक्षण संस्थान सिद्धीकपुर से की। उन्होंने कार्यालय के रिकॉर्ड, कर्मचारियों की उपस्थिति, प्रशिक्षण कक्षों की व्यवस्था और परिसर की स्वच्छता की बारीकी से जांच की। आवासीय परिसर में व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण लेने वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर और व्यवस्थित तरीके से उपलब्ध होनी...