जौनपुर, अप्रैल 25 -- सुइथाकला। नवागत मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया का ब्लाक मुख्यालय पर आने की आहट से शुक्रवार को बारह न्याय पंचायत के सभी सफाई कर्मचारियों ने ब्लाक परिसर से लेकर कार्यालय को सफाई करते नजर आए। चर्चा है कि नवागत सीडीओ जब से चार्ज लिए हैं पहली बार सुइथाकला ब्लाक का दौरा करेंगे। कई कराए गए ग्राम पंचायतों का विकास का सच को बारिकी से निरीक्षण भी करेंगे। सीडीओ का आने के आहट से ब्लाक परिसर से लेकर कार्यालय की साफ सफाई में सफाईकर्मी जुटे रहे यही नही अधिकारी व कर्मचारी भी कागज सही करने में छूटे रहे।सूत्रों के मुताबिक ऐ भी चर्चा है कि शिकायतकर्ता अधिवक्ता अमन सिंह के शिकायत पर लोकायुक्त में व्यक्तिगत लाभार्थी परक योजना में हुए भ्रष्टाचार के आरोप की जांच कर सकते हैं। जांच समिति में सीडीओ, उपजिलाधिकारी शाहगंज व पीडी भी नामित हैं।...