प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 21 -- विकास भवन स्थित विभिन्न विभाग के कार्यालयों का शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पर सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा को अलग अलग विभाग के कुल 15 कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। सीडीओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया और तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा ने शुक्रवार को विकास भवन के सभी तल पर स्थित सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण कर कर्मचारियों की उपस्थिति और रखरखाव की हकीकत जानी। उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पिछड़ा वर्ग कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, लघु सिंचाई, समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विभाग और पंचायतीराज विभाग के एक एक कर्मचारी, युवा कल्याण विभाग के दो, आरईडी० विभाग के चार, पशुपालन विभाग के दो कर्मचारी बिना सूचना अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थि...