प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थलों और परिषदीय स्कूलों में साफ-सफाई की स्थिति बेहतर करने के लिए सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की ओर से जारी गई गाइडलाइन का अनुपालन करने के बजाय सफाई कर्मचारी विरोध पर उतर आए हैं। शनिवार को सफाईकर्मियों की मासिक बैठक में सीडीओ के आदेश का विरोध करने की रणनीति बनी और आंदोलन करने की चेतावनी दी गई। सीडीओ डॉ. दिव्या मिश्रा की ओर से 31 अक्तूबर को ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई व्यवस्था मजबूत करने के लिए सफाई कर्मचारियों के लिए सफाई करने की गाइडलाइन बना दी। इसमें कहा गया है कि प्रत्येक सफाई कर्मचारी परिषदीय स्कूल खुलने से 30 मिनट पहले पहुंचकर परिसर की साफ-सफाई करेंगे और अपनी सेल्फी लेकर जियो टैग कराएंगे। इसके अलावा गांव के सार्वजनिक स्थलों पर की गई साफ-सफाई की सेल्फी लेकर अपलोड करेंगे। साफ-सफाई की ...