मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- मुरादाबाद। विकास भवन में मंगलवार को सीडीओ सुमित यादव की अध्यक्षता बैठक आयोजित हुई। प्रधानमंत्री की जन विकास कार्यक्रम योजनांतर्गत नए प्रस्तावों के विषय में बैठक हुई। बताया कि बिलारी और कुंदरकी विधायक द्वारा राजकीय डिग्री कॉलेज सलेमेपुर, सिरसाखेड़ा, और राजकीय डिग्री कॉलेज बिलारी के नए प्रस्ताव को लेकर क्षेत्रीय शिक्षा विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। बिलारी विधायक द्वारा उपलब्ध कराए गए 30 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के प्रस्ताव के विषय में उप जिलाधिकारी से संपर्क करने के निर्देश दिए गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 30 राजकीय हाईस्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज के फर्नीचर के लिए दो करोड़ से अधिक का प्रस्ताव जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को दिए गए। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 158 परिषदीय, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों के लिए...