लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 10 -- सीडीओ अभिषेक कुमार की पहल पर गुरुवार को मिशन शक्ति 5.0 के तहत दिव्यांग बच्चों को कार्यालय बुलाया गया। दृष्टिबाधित छात्रा मोनी वर्मा का पुष्पगुच्छ देकर सीडीओ ने स्वागत किया। इसके बाद अपनी कुर्सी पर बिठाया। मोनी वर्मा बालिकाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। दिल्ली विश्विवद्यालय के प्रसिद्धि मिरिंडा हाउस की छात्रा मोनी जेआरएफ क्वालीफाई कर संस्कृत में पीएचडी कर रही हैं। गुरुवार को सीडीओ की कुर्सी पर बिठाया गया तो मोनी ने कई मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। इस बीच पहुंचे जिला प्रोबेशन अधिकारी से मोनी ने कहा कि दिव्यांग बालिकाओं की शिक्षा पर फोकस करें, इसके अलावा बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए कदम उठाएं। मोनी को बताया गया कि शहर के विलोबी मैदान में स्वदेशी मेला आयोजित हो रहा है इसमें क्या व्यवस्था हो। मोनी ने तुरंत कहा कि स्वदेश...