बलिया, जुलाई 19 -- बलिया, संवाददाता। सदर तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज और एसपी ओमवीर सिंह ने आमजन की शिकायतों को सुना और जनशिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर समय पर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। बिल्थरारोड हिसं के अनुसार स्थानीय तहसील सभागार में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होना था। लेकिन किसी कारण जिलाधिकारी नहीं पहुंच सके। लिहाजा डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम अखिलेश कुमार यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान कुल 85 लोगों ने प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किए, जिसमें पांच का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया। समाधान दिवस पर भूमि विवाद के मामले छाए रहे। क्षेत्र के चैनपुर गुलौरा के शिवानं...