हरिद्वार, जुलाई 11 -- सीडीओ आकांशा कोंडे ने शुक्रवार को पोषण ट्रैकर पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों की समीक्षा की। पाया गया कि जिले के 40 आंगनबाड़ी केंद्र लंबे समय से बंद चल रहे हैं। सीडीओ ने इन सभी केंद्रों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने के निर्देश दिए। हरिद्वार जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों की निगरानी और संचालन में पारदर्शिता लाने के लिए पोषण ट्रैकर के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रोशनाबाद में बैठक की गई। बैठक में सीडीओ आकांक्षा कोंडे निर्देश दिए कि किसी भी केंद्र पर अव्यवस्था या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित कार्यकत्रियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी सीडीपीओ को प्रत्येक माह पोषण ट्रैकर में दर्ज सूचनाओं की समीक्षा अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए, ताकि योजनाओं का संचालन समयबद्ध और नियमा...