हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार, संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने शुक्रवार को तालाबों की स्थिति और उनमें कराई जा रही सिल्ट हटाने की प्रक्रिया को लेकर बैठक में समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि नीति आयोग की ओर से चयनित सभी तालाबों का पुनरुद्धार कार्य इस माह के अंत तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। बैठक में ग्राम्य विकास विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग और लघु सिंचाई विभाग को आवंटित किए गए 10-10 तालाबों की प्रगति पर चर्चा हुई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी बहादराबाद को निर्देश दिए कि वे ऐसे तालाबों की सूची शनिवार शाम तक उपलब्ध कराएं, जिनमें अभी सिल्ट हटाने का काम बाकी है। जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि चयनित कुल 50 जलाशयों में इस महीने के अंत तक हर हाल में काम पूरा हो जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्...