हरिद्वार, जुलाई 29 -- हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे ने मंगलवार को आकांक्षा हाट का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बनाए उत्पादों की गुणवत्ता को सराहा। सीडीओ ने महिलाओं को बेहतर पैकेजिंग के लिए दिशा-निर्देश दिए और उनके उत्पादों को बड़े बाज़ार तक पहुंचाने का भरोसा भी दिलाया। इस आयोजन में ग्राहकों की प्रतिक्रिया के लिए हुनर की छाप नाम के हैंड पेंटेड फीडबैक बोर्ड भी लगाया गया है, जो लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहा है। निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के परियोजना निदेशक कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, सहायक परियोजना निदेशक नलिनीत घिल्डियाल, जिला परियोजना प्रबंधक संजय सक्सेना सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...