प्रयागराज, दिसम्बर 5 -- सीडीए पेंशन विभाग में कार्यरत कर्मचारी के अशोक नगर स्थित मकान का ताला तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी का मामला सामने आया है। कैंट थान पुलिस एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। कानपुर के मूल निवासी हंसराज पटेल प्रयागराज के सीडीए पेंशन विभाग में कार्यरत हैं। वह परिवार के साथ अशोक नगर में किराए का मकान लेकर रहते हैं। नवंबर में उनके पिता को हार्टअटैक आया था। कानपुर के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पर हंसराज पत्नी नेहा पटेल के साथ घर में ताला बंद कर गए थे। बीते सात नवंबर की देर रात चोर ताला तोड़कर घर में घुसे। सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, दो जोड़ी बालियां, दो सोने की नोज पिन, एक जोड़ी चांदी की पायल, बिछिया और 20 हजार रुपये उठा ले गए। हंसराज की पत्नी नेहा पटेल ने कैंट थाने में मुकदम...