अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा रविवार 14 सितम्बर को जिले में सीडीएस परीक्षा-2025, एनडीए एवं एनए परीक्षा-2025 आयोजित कराई जाएगी। अलीगढ़ में यह परीक्षा नौ केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 3866 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा को निष्पक्षता एवं पूर्ण पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा तीन पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली सांय 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिले में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 3866 परीक्षार्थी...