गोरखपुर, मई 27 -- घघसरा,हिन्दुस्तान संवाद। यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में नौवा स्थान लाने वाली पाली क्षेत्र के तिलौरा निवासी रितिका दुबे सोमवार को अपने गांव पहुंची। घघसरा के चेयरमैन प्रभाकर दुबे के नेतृत्व में रितिका दुबे का गाजे बाजे के साथ माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया। सहजनवा थाना चौराहा,जोगिया स्थित शिवाशं एकेडमी के प्रबंधक अमरेंद्र मिश्र व संरक्षक अम्बरीष मिश्र ने रितिका का माला पहनाकर स्वागत किया। फिर जुलूस के साथ तिरंगा झंडा लिए लोगो ने अन्य जगह स्वागत किया। रितिका ने गांव में देवस्थल पर पूजा की। इस दौरान राम निवास दुबे, धीरेन्द्र दुबे कर्नल ओम प्रकाश मिश्र,मनोज गौड़ ,गोविंद मिश्र, कुलदीप दुबे,अभय दीप दुबे,राहुल दुबे ,संदीप,सहित अन्य लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...