पौड़ी, जून 24 -- मंगलवार को पूर्व सैनिक संगठन मांडाखाल के पदाधिकारियों ने डीएम पौड़ी स्वाति एस. भदौरिया से मुलाकात की। इस दौरान संगठन ने जिले में सैनिक सम्मान व स्मृति से जुड़े विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की। पूर्व सैनिकों संगठन के पदाधिकारियों ने मांडाखाल क्षेत्र में व्यू प्वाइंट, पुराने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित शहीद पार्क के निर्माण और 8 दिसंबर को देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में शहीद मेला आयोजित करने की मांग डीएम की। डीएम स्वाति भदौरिया ने संगठन को भरोसा दिलाया कि इन प्रस्तावों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र आवश्यक कार्यावाही होगी। डीएम ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पूर्व सैनिकों की सूची तैयार कर दी जाए ताकि ऐसे वीर सैनिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जा...