रांची, अप्रैल 9 -- रांची। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से 13 अप्रैल को ली जाने वाली सम्मलित रक्षा सेवा परीक्षा (सीडीएस) के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। परीक्षा रांची के 20 केंद्रों पर सुबह 9 से संध्या 4:30 बजे तक तीन पाली में ली जाएगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। निषेधाज्ञा 13 अप्रैल की सुबह 6 से रात 7.30 बजे तक रहेगी। इस दौरान पांच या इससे अधिक लोगों के एक साथ जमा होने, हथियार लेकर चलने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने, बैठक या आम सभा करने पर रोक रहेगी। इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...