गाज़ियाबाद, सितम्बर 14 -- गाजियाबाद। जिले में रविवार को 24 केंद्रों पर सीडीएस द्वितीय और एनडीए एवं एनए द्वितीय परीक्षाओं का आयोजन किया गया। परीक्षा में गणित और सामान्य अध्ययन के प्रश्न कठिन रहे। इससे अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों को करने में अधिक समय लगा। वहीं, अंग्रेजी का स्तर सामान्य रहा। परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग ने किया। एनडीए(राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, एनए(नौसेना अकादमी और सीडीएस(संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा) के लिए जिले में कुल 24 केंद्र बनाए गए। एनडीए परीक्षा में गणित और सामान्य योग्यता आधारित प्रश्न पूछे गए। वहीं, सीडीएस परीक्षा में गणित, अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्न पूछे गए। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने पेपर का स्तर सामान्य से कठिन बताया। गणित और सामान्य ज्ञान के कई प्रश्नों को करने में अभ्यर्थी उलझ गए। एनडीए की ...