रांची, अप्रैल 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौ सेना अकादमी 1 तथा सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा 1 की तैयारियों को लेकर मंगलवार को डीएसपीएमयू के सभागार में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने की। बैठक में बताया गया कि 13 अप्रैल को रांची के 20 केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी पाली शाम 4:00 से 6:00 बजे तक होगी। पदाधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश आयुक्त ने कहा कि उक्त परीक्षा उप केन्द्रों पर 12 एवं 13 अप्रैल को किसी भी प्रकार के दूसरे कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। यह भी बताया कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्र...