दिल्ली, मई 31 -- भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ अनिल चौहान ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को हुए नुकसान की बात स्वीकार की.भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने पहली बार स्वीकार किया है कि भारत को सामरिक गलतियों की वजह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हवाई संपत्तियों का शुरुआती नुकसान हुआ, लेकिन स्थिति को जल्द ही सुधारा गया और 48 घंटे के भीतर सैन्य कार्रवाई दोबारा शुरू हो गई सिंगापुर में शांगरी-ला डायलॉग में हिस्सा ले रहे जनरल अनिल चौहान ने शनिवार को ब्लूमबर्ग टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कहा, "जो महत्वपूर्ण है, वह यह नहीं कि जेट नीचे गिरा, बल्कि वो नीचे क्यों गिरा" पाकिस्तान का दावा झूठाऑपरेशन के दौरान छह भारतीय लड़ाकू विमानों को गिराए जाने के पाकिस्तानी दावों के बारे में पूछे जाने पर, चौहान ने कहा,...