बस्ती, अप्रैल 19 -- बस्ती। शहर में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा होने के बाद पुलिस जल्दबाजी कार्रवाई करने के बजाय साक्ष्य संकलन पर फोकस कर रही है। इस पूरे नेटवर्क में कुछ कथित पत्रकारों के साथ ही पुलिस कर्मियों की संलिप्तता भी प्रारंभिक जांच में सामने आई है। इतना ही नहीं कुछ सफेदपोश लोगों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। पुलिस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के साथ ही कुछ अन्य संदिग्ध नंबरों की सीडीआर को खंगाल रही है। जिससे सबके कनेक्शन की असलियत सामने आ सके। इसके आधार पर उन सभी लोगों को पकड़ा जा सके, जिनके संरक्षण में यह अवैध कारोबार संचालित हो रहा था। सीओ सिटी सत्येन्द्र भूषण तिवारी ने बताया कि सीडीआर समेत कई बिन्दुओं पर जांच आगे बढ़ रही है। इस अवैध कारोबार में जिन-जिन लोगों की संलिप्तता मिलेगी, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पड़ोसी जिलों के...