बरेली, अगस्त 14 -- जहर बताते हुए तरल पदार्थ पीने के बाद लापता हुई बीएससी नर्सिंग की छात्रा का दूसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। छात्रा के मोबाइल नंबर की अंतिम लोकेशन ज्ञात न होने की वजह से पुलिस ने उसके नंबर की सीडीआर निकलवाई है। फरीदपुर के एक गांव की युवती नेशनल हाईवे स्थित एक कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई करती है। मंगलवार सुबह वह घर से कॉलेज के लिए निकली थी। दो घंटे बाद उनके मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें वह कह रही थी। पापा-मम्मी, मेरा रिजल्ट अच्छा नहीं आया. मैं फेल हो गई हूं। आप लोग डांटोगे, इसलिए मैं अपनी जान दे रही हूं। इसके बाद वह वीडियो में एक शीशी से कोई दवा पीते हुए नजर आई। वीडियो देखने के बाद परिवार के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। छात्रा का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। छात्रा के परिजनों ने ...