अयोध्या, जून 19 -- अयोध्या, संवाददाता। मोबाइल से बातचीत फिर मिलने के लिए घर से भागना और पुलिस द्वारा ढूंढ निकालने के बाद अगले दिन जलकर मौत हो जाने के मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है। मृतक किशोरी के मोबाइल से बातचीत और मैसेज का सीडीआर निकलवा कर थाना राम जन्मभूमि पुलिस की टीम महाराष्ट्र रवाना हो गई है। पूरे घटनाक्रम में पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगने के बाद अधिकारी अब अतिरिक्त सतर्क हैं। उच्च अधिकारी घटना से जुड़े हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। जल्द से जल्द पूरे मामले का खुलासा करने के लिए एक टीम को महाराष्ट्र रवाना कर दिया गया है। आरोपी के पकड़े जाने के पहले मामले से जुड़ी अन्य जानकारी को मीडिया में सार्वजनिक करने से अधिकारी कतरा रहे हैं। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी कहते हैं कि टीम के वापस आने के बाद ही मामले में विस्तृत रूप से ज...