फतेहपुर, नवम्बर 17 -- फतेहपुर। एसटीएफ के हत्थे चढ़े लोकेटर और ट्रक चालकों के पास मिले मोबाइल से ओवरलोड परिवहन के सिंडीकेट का सच बेनकाब होगा। जब्त मोबाइल के नंबरों की सीडीआर निकाली जा रही है। व्हाट्सएप डाटा भी खंगाला जा रहा है। विवेचना भले की सीओ कर रहे हैं लेकिन पूरे प्रकरण में एसटीएफ की नजर बनी हुई है। बता दें कि एसटीएफ ने एक साथ फतेहपुर, रायबरेली, उन्नाव में अवैध परिवहन और एंट्री के खेल में शामिल सिंडीकेट का खुलासा करते हुए मुकदमें दर्ज कराए थे। पकड़े गए लोकेटरों और ट्रक चालकों से हुई पूछताछ के आधार थरियांव और रायबरेली के लालगंज कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमों में लोकेटरों, ट्रक चालकों के साथ एआरटीओ, पीटीओ, खनिज अधिकारी, उनका गनर, चालक नामजद किये गए थे। थरियांव में दर्ज हुए मुकदमें की विवेचना सीओ थरियांव वीर सिंह कर रहे हैं। लेकिन एसटीएफ क...