बोकारो, फरवरी 15 -- बोकारो। बरमसिया ओपी क्षेत्र में सात फरवरी को मिले नवजात बालक के स्वस्थ्य होने पर शनिवार को सीडब्लूसी बोकारो अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी ने सदर अस्पताल से विशेष दत्तक ग्रहण संस्था धनबाद को सौंपा। डॉ रवानी ने कहा सात फरवरी को नवजात बालक बरमसिया ओपी थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह से मिला था। सीडब्लूसी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ओपी प्रभारी बरमसिया को नवजात बालक को प्रस्तुत करने का लिखित निर्देश दिया था। ओपी प्रभारी ने आठ फरवरी को नवजात को सीडब्लूसी के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने तत्काल बालक के समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया था। शनिवार को नियम के तहत समिति द्वारा नवजात को विशेष दत्तक ग्रहण संस्था धनबाद को सौंपा गया. मौके पर समिति सदस्य व संस्था सदस्य मौजूद थे। डॉ रवानी ने आम जनता से...