नई दिल्ली, मार्च 17 -- नई दिल्ली, व.सं। राजधानी के निजी गैर सहायता प्राप्त स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत नर्सरी, केजी और पहली कक्षा में विशेष छात्र (सीडब्ल्यूएसएन) के लिए पहला कंप्यूटरीकृत ड्रॉ बुधवार को निकाला जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने इसके लिए परिपत्र जारी किया है। इसके तहत कंप्यूटर के मध्यम से पहली लॉटरी निकाली जाएगी। शिक्षा विभाग के सम्मेलन कक्ष में यह लॉटरी दोपहर 2:30 बजे निकाली जाएगी। प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता रहे इसके लिए ड्रॉ को अभिभावकों के सामने संपन्न किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले ईडब्ल्यूएस श्रेणी का ड्रॉ निकाला गया था। लेकिन, इस श्रेणी में दाखिले के लिए आवेदन उम्मीद के अनुरूप नहीं प्राप्त हुए थे। ऐसे में निदेशालय ने अभिभावकों को एक मौका दिया था कि वह अधिक से अधिक आवेदन करें ताकि कोई भी छात्र शिक्षा से वंचित ...