दुमका, जून 2 -- दुमका। प्रतिनिधि बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) दुमका ने छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले के रहने वाले 12 वर्ष की किशोरी और उसके 10 वर्षीय भाई को विशेष टीम के साथ शनिवार की देर शाम दुमका रेलवे स्टेशन से रवाना किया। समिति के सदस्य डा. राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों भाई-बहनों को दुमका रेलवे स्टेशन से 10 अप्रैल को रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड हेल्प डेस्क के माध्यम से सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। दोनों ने समिति को बताया था कि माता-पिता उन दोनों से नाच-गान व करतब दिखवा कर पैसे कमवाते हैं। उन्हें स्कूल नहीं भेजते हैं। समिति ने बाल भिक्षावृति श्रेणी में दोनों भाई बहनों को सीएनसीपी घोषित करते हुए कोरबा के जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी (डीसीपीओ) से दोनों का सामाजिक जांच रिपोर्ट मांगा था। जांच रिपोर्ट में बताया गया कि आर्थि...