रांची, अक्टूबर 13 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के सीठियो उपडाक घर का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत कई सामान की चोरी कर ली है। घटना 11 अक्तूबर की है। इस संबंध में पोस्टमास्टर मो अब्दुल हक अंसारी ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पोस्ट मास्टर मो अब्दुल हक अंसारी ने आवेदन में कहा कि 11 अक्तूबर की शाम में वह ताला बंद कर घर लौट आए थे। 12 अक्तूबर को पता चला कि पोस्ट ऑफिस में चोरी हुई है। इसके बाद वह पोस्ट ऑफिस पहुंचे। देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। कैश काउंटर में रखे चार हजार नगदी के अलावा मोबाइल डिवाइस चार्जर, आईपीपीबी डिवाइस और बैट्री गायब हैं। इसके बाद वह थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया है। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...