हिन्दुस्तान ब्यूरो, अगस्त 7 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा होने से पहले ही कांग्रेस ने टिकट दावेदारों की स्क्रीनिंग शुरू करने जा रही है। पार्टी ने इसके लिए संभावित उम्मीदवारों के लिए सभी सीटों से पहले ही आवेदन ले लिए हैं। अब कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन टिकट दावेदारों से मिलेंगे और उनसे बात करेंगे। उनकी टीम 13 और 14 अगस्त को दो दिन बिहार में रहेगी। पटना स्थित कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में दावेदारों की स्क्रीनिंग की जाएगी। कमेटी के सदस्य कांग्रेस की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नियुक्त पर्यवेक्षकों की राय भी जानेंगे। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से विचार-विमर्श किया जाएगा। उसके बाद प्रत्याशियों के चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा। टिकट बंटवारे से पहले ही कांग्रेस ने संभ...