हापुड़, मई 27 -- डीएम अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में मंगलवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने समिति के सदस्यों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को चार पहिए वाहन पर सीट बेल्ट व दो पहिए वाहन पर हेलमेट लगाने के निर्देश दिए। डीएम अभिषेक पांडेय ने हिट एंड रन के अंतर्गत आने वाले केस का डाटा संबंधित एसडीएम से प्राप्त कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। सरकारी कर्मचारियों को भी हेलमेट एवं सीटबेल्ट लगाये जाने के प्रति जागरूक करते हुए उल्लघंन करने वालों के प्रति कार्यवाही के निर्देश दिए गए। निजामपुर एवं ततारपुर ब्लैक स्पॉट पर डीएम द्वारा अधिशासी अभियंता को साइन बोर्ड लगाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही ...