मुजफ्फरपुर, अप्रैल 3 -- मुजफ्फरपुर। बीआरएबीयू के पीजी में सीट बढ़ाने के लिए छात्र राजद नेता चंदन यादव गुरुवार बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह से मिले। वार्ता के दौरान चंदन यादव ने कहा कि नामांकन पूर्व निर्धारित सीटों पर ही हुआ है, परंतु छात्रों का आवेदन निर्धारित सीटों से कई गुना अधिक है, जिसके कारण कई छात्र नामांकन से वंचित हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन से हमारी मांग है कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए, स्नातकोत्तर नामांकन में सीट बढ़ाई जाए, नहीं तो आगे होने वाली सीनेट की बैठक का पुरजोर विरोध किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...