रांची, जून 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची के कई अल्पसंख्यक इंटर कॉलेजों और प्लस टू स्कूलों में दाखिले का पेच फंसा हुआ है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) में कई स्कूलों ने सीट बढ़ाने के लिए पत्र दिया है। इस पर अंतिम फैसला नहीं होने से स्कूल अब तक आए आवेदन की तुलना में नामांकन पूरा नहीं कर पा रहे हैं। खासकर लगातार सबसे अधिक टॉपर देने वाले उर्सुलाइन इंटर कॉलेज, संत अन्ना इंटर कॉलेज जैसे संस्थानों को काफी परेशानी हो रही है। इन कॉलेजों में अब तक दाखिला हो जाता था और जून के अंतिम सप्ताह से कक्षाएं शुरू हो जाती थीं। उर्सुलाइन इंटर कॉलेज में अभी 512 (तीनों संकायों में अलग-अलग) में दाखिला चल रहा है। स्कूल प्रबंधन ने 1024 सीटों (प्रति संकाय) में दाखिले के लिए जैक में आवेदन दिया है। प्राचार्या सिस्टर मेरी ग्रेस ने कहा, पिछले सत्र में भी आवेदन दिया...