पटना, अक्टूबर 10 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की दिल्ली में शनिवार और रविवार को होने वाली अहम बैठकों से पहले भाजपा और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के बीच एक सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर सहमति बनने की खबर है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के दोनों प्रमुख दल भाजपा और जदयू ने मन बना लिया है कि अब इसी में 1-2 सीट आगे-पीछे करके सीट समझौते को अंतिम रूप दिया जाए। पहले चरण के चुनाव के लिए 18 जिले की 121 सीटों पर नामांकन आज से शुरू हो गया है। सूत्रों के मुताबिक लेटेस्ट फॉर्मूले के हिसाब से बीजेपी और जेडीयू 202-203 सीट खुद लड़ेगी। बाकी 40-41 सीटों में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी- रामविलास (एलजेपी-आर), जीतनराम मांझी की हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) और उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएल) को सेट किया जा...