पटना, सितम्बर 23 -- विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में बहुत जल्द सीटों का बंटवारा हो जाएगा। महागठबंधन में कहीं कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी घटक दल के नेता एक-दूसरे के साथ खड़े हैं। वीआईपी प्रमुख ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मंगलवार को हुए पुलिस लाठीचार्ज की निंदा की और कहा बिहार में लाठी तंत्र की सरकार है। छात्र नौकरी के लिए जब सड़कों पर उतरते हैं तो पुलिस लाठीचार्ज करती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं को चुनाव के समय ही बिहार की याद आती है। चुनाव समाप्त होने के बाद वे गायब हो जाते हैं। भाजपा और जदयू की जोड़ी को बिहार की जनता पहचान चुकी है और अब इन्हें जनता कभी सत्ता नहीं सौंपने जा रही है। मुकेश सहनी ने कहा कि जीएसटी भी भाजपा सरकार ही लाई थी और अब उसमें कटौती कर खुद ...