पटना, अक्टूबर 8 -- बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे पर माथापच्ची जारी है। इस बीच लोजपा (आर) ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में आपातकालीन बैठक बुलाई है। यह बैठक सुबह दस बजे से एक व्हीलर रोड स्थित पार्टी के राज्य कार्यालय में होगी। पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी अरुण भारती ने बिहार चुनाव सह प्रभारी, सभी सांसद, प्रधान महासचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष और सभी प्रदेश प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जायेगी। मंगलवार को भाजपा के बिहार चुनावी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से दिल्ली में हुई मुलाकात के बाद भी उनकी चुप्पी कायम रही। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उनके मन में आखिर क्या चल रहा है। हालांकि इस मुलाका...