सासाराम, अक्टूबर 9 -- बिक्रमगंज, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। मतदान की तारीखें घोषित हो चुकी हैं। लेकिन दो प्रमुख घटकों एनडीए व महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी गुत्थी उलझी हुई है। जिससे दोनों गठबंधनों के संभावित प्रत्याशियों की सांसे अटकी हुई है। समर्थक जहां अपने प्रत्याशियों से सीट के बारे में जानना चाह रहे हैं कि क्या हुआ? वहीं दूसरी ओर संभावित प्रत्याशियों को अपने समर्थकों को जवाब देने का कोई फिलहाल उत्तर समझ नहीं आ रहा है। वे अपने समर्थकों के कॉल से परेशान हैं। कई प्रत्याशी तो कुछ समय के लिए मोबाइल का स्विच ऑफ कर दे रहे हैं। जिससे समर्थकों में बेचैनी छा जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...