मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस के एसी थ्री टियर बोगी में गुरुवार को सीट पर बैग रखने को लेकर दो यात्री आपस में भीड़ गये। दोनों विवाद के बाद हाथापाई पर उतरे आये। इससे बोगी में अफरातफरी मच गयी। इसकी सूचना पर आरपीएफ और जीआरपी के पदाधिकारी पहुंचे। दोनों को कब्जे में लिया। सुरक्षाकर्मियों ने बॉन्ड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया। मालूम हो कि, ट्रेन गोरखपुर से खुलकर शाम पांच बजकर 44 मिनट पर प्लेटफॉर्म एक पर आयी थी। बी टू कोच में दोनों यात्रियों की मुजफ्फरपुर से ही सीट थी। भीड़ होने की वजह से एक यात्री ने अपना बैग दूसरे यात्री की सीट पर रख दिया। इसे लेकर दोनों में विवाद होने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...