लखनऊ, मई 13 -- बनारस से देहरादून जा रही जनता एक्सप्रेस में सीट पर बैठने को लेकर कुछ लोगों ने महिलाओं से बदसूलकी की। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। यात्रियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। मारपीट का वीडियो एक यात्री ने बना कर डीआरएम एनआर को टैग करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है। पीपुल्स अपडेट्स एकाउंट से डीआरएम एनआर, लखनऊ को टैग कर डाले गए वीडियो में कुछ लोग महिला यात्रियों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं। स्लीपर क्लास में शाम के समय की यह घटना बताई जा रही है। बताया गया कि रायबरेली के पास महिलाओं से कुछ लोगों ने चलती ट्रेन में मारपीट करनी शुरू कर दी। महिला के परिवार के लोगों ने विरोध किया तो मामला और बढ़ने लगा। यात्रियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। बताया जाता है कि सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद ही बाद में मारपीट में बदल गया। करीब पा...