गोरखपुर, नवम्बर 26 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद हरपुर बुदहट क्षेत्र के भदरखी गांव में बारात जाते समय गाड़ी की सीट पर बैठने को लेकर हुआ विवाद गंभीर मारपीट में बदल गया। गांव के ही कुछ युवकों ने भीम राजभर और उनके चचेरे भाई बाबूलाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। भीम की दाहिनी आंख और सिर में चोट आई, जबकि बाबूलाल की दाहिनी हथेली टूट गई। आरोप है कि हमलावरों ने धमकी दी कि यदि थाने में शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़ितों ने घटना के चार दिन बाद हिम्मत जुटाकर पुलिस को तहरीर दी। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों शिवचंद, बाल्मीकि, सत्या, अजय और रामकुमार राजभर निवासी भदरखी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...