विकासनगर, नवम्बर 20 -- जौनसार के प्रसिद्ध त्योहार बूढ़ी दीवाली मनाने के लिए घर जाने वाले लोगों की भीड़ के चलते साहिया में गाड़ियां कम पड़ गईं। रविवार देर शाम को विकासनगर, कालसी, साहिया से लोग वाहनों की छतों में सवार होकर गांव तक पहुंचे। बूढ़ी दीवाली की खरीदारी के लिए गुरुवार को भी साहिया बाजार में भीड़ लगी रही। गांवों से खरीदारी करने पहुंचे ग्रामीणों के साथ ही दीपावली मनाने के लिए अपने घरों की ओर लौट रहे नौकरी-पेशा लोगों को वाहनों का इंतजार करना पड़ा। वाहनों की कमी के कारण जमकर ओवरलोडिंग हुई। छोटे यूटिलिटी वाहन में सामान के साथ ही लोग छतों पर बैठकर पहाड़ी मार्गों के सफर को निकले। स्थानीय निवासी जवाहर सिंह, प्रीतम सिंह, नंदन रावत, दीपक बिष्ट का कहना है कि ओवरलोड छोटे वाहनों में सफर करना उनकी मजबूरी है। दीवाली पर हर कोई अपने गांव जाना चाहता...