बागपत, फरवरी 13 -- बागपत। दिल्ली से शामली जा रही ट्रेन में मंगलवार की रात सूजरा व आसपास के गांवों के युवकों का शामली जनपद के नाला गांव के रहने वाले यात्री के साथ विवाद हो गया। सीट पर बैठने को लेकर उनके बीच तीखी-नौकझोंक हुई। जैसे ही ट्रेन सूजरा रेलवे हाल्ट पर पहुंची, तो सूजरा व आसपास के गांवों के युवकों ने यात्री को जबरन ट्रेन से उतार लिया। इसके बाद उन्होंने उस पर लाठी-डंड़ों से हमला बोल दिया। हमले में यात्री गंभीर रूप में घायल हो गया। सूचना पर पहुंची को यात्री लहू-लुहान अवस्था में अचेत पड़ा मिला। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। शामली जनपद के नाला गांव का रहने वाले कविंद्र दिल्ली में नौकरी करता है। वह रोजाना ट्रेन से ही दिल्ली आता-जाता है। मंगलवार की रात भी वह दिल्ली से शामली जा रह...