झांसी, जून 16 -- झांसी,संवाददाता वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर 14 जून को आई यूपी सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में सीट को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने से हंगामा मच गया। दो यात्रियों के चुटहिल होने के बाद कार्रवाई को लेकर यात्रियों ने चेन पुलिंग कर गाड़ी को रोक लिया। जीआरपी व आरपीएफ ने पहुंचकर दोनों पक्षों को ट्रेन से उतारकर लेट हो रही टे्रन को प्लेटफार्म से रवाना कराया। इधर थाने पहुंचने पर दोनों पक्षों में चली लम्बी वार्ता के बाद समझौता होने पर जीआरपी ने दोनों को छोड़ दिया। हजरत निजामुद्दीन से चलकर मानिकपुर की ओर जा रही ट्रेन नम्बर 12448 उत्तर प्रदेश सम्पर्कक्रांति एक्सप्रेस के जनरल कोच में महोबा के कुलपहाड़ निवासी दम्पत्ति अपने बेटी-बेटा व दामाद संग हजरत निजामुद्दीन से कुलपहाड़ जाने के लिए जनरल कोच में सवार थे। 14 जून को ...