मुजफ्फरपुर, सितम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है। मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि महागठबंधन इस बार सरकार बनाएगा। आने वाले दिनों में गरीब, पिछड़े को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा। सीट शेयरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि सभी दलों की इच्छा होती है कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े। लेकिन, 243 सीटों में ही हिस्सेदारी होनी है। यह सबको पता है। महागठबंधन में शामिल दलों के लिए सीट मायने नहीं, सभी का लक्ष्य सरकार बनाना है। मुकेश सहनी ने कहा कि हमलोग 365 दिन काम करने वालों में से हैं। जनता के सुख-दु:ख में शामिल होते रहे हैं। मुजफ्फरपुर तो हमारा...