लखनऊ, मई 17 -- आशियाना देवीखेड़ा में सीट कारीगर का शव घर में पड़ा मिला। भाइयों ने कारीगर की पत्नी और बेटे पर हत्या का आरोप मढ़ते हुए पुलिस को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद की बात सामने आई है। इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह ने बताया कि देवीखेड़ा निवासी अनिल कुमार (45) सीट कारीगर था। पैतृक सम्पत्ति का बंटवारा होने के बाद अनिल पत्नी मंजू लता, बेटे विनय उर्फ बॉबी (20) और विकास (6) के साथ किराए के मकान में रहता था। भाई संतोष के मुताबिक अनिल के साथ पत्नी और बेटे बॉबी ने कुछ दिन पहले मारपीट की थी। जिसके कारण अनिल के पैर में फ्रैक्चर हुआ था। शुक्रवार शाम करीब छह बजे संतोष को भाई की तबीयत खराब होने का पता चला। अनिल के घर पहुंचने पर कोई नजर नहीं आया। पड़ोसियों ने संतोष को बताया कि बॉबी पिता अनिल को अस्पताल ले...