नई दिल्ली, अगस्त 28 -- क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का शौक सिर्फ क्रिकेट तक ही सीमित नहीं है। मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात करने वाले मास्टर ब्लास्टर को शानदार और लग्जरी कारों का भी उतना ही जुनून है। हाल ही में उन्हें 4.2 करोड़ रुपये की मॉडिफाइड लेम्बोर्गिनी उरुस S (Lamborghini Urus S) चलाते हुए मुंबई की सड़कों पर देखा गया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने यहां भी बनाया रिकॉर्ड, अपने इस शोरूम से 60 लाख पुरानी कार बेच डालींसचिन की ब्लू लेम्बोर्गिनी उरुस S सचिन तेंदुलकर की यह खास SUV Blue Eleos शेड में है, जो बेहद प्रीमियम और क्लासी लुक देती है। उन्होंने इसे साल 2023 में खरीदा था, लेकिन तब से अब तक उन्होंने इसमें कई बड़े मॉडिफिकेशन्स करवाए हैं। पहले इस कार में स्टैंडर्ड...