पटना, मई 25 -- बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में अपनी स्वतंत्र राजनीतिक पहचान को स्पष्ट करते हुए एक मजबूत सीट शेयरिंग सौदे के लिए संकेत दे दिया है। पार्टी सांसद अरुण भारती को अक्सर चिराग पासवान की आवाज के रूप में देखा जाता है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "एलजेपी की एक स्वतंत्र पहचान है। उसे किसी बड़ी पार्टी की छाया में काम करने वाली पार्टी नहीं समझा जाना चाहिए।" राजनीतिक हलकों में इसे चिराग पासवान की ओर से सीट बंटवारे में बेहतर सौदेबाजी के लिए शुरुआती रणनीति माना जा रहा है। एक दिन पहले ही चिराग पासवान ने मीडिया से कहा था कि, "सीट शेयरिंग पर बातचीत उचित समय पर होगी और इसे संयुक्त रूप से घोषित किया जाएगा।" अरुण भारती ने 'बहुजन की पहचान, भाई चिराग पा...