हिन्दुस्तान संवाददाता, अक्टूबर 8 -- बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर मेरी कोई नाराजगी नहीं है। हमारी मांग सिर्फ बिहार व बिहारवासी फर्स्ट की है। ये बातें केन्द्रीय मंत्री सह लोजपा सुप्रीमो चिराग़ पासवान ने बुधवार को जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में पत्रकारों से कही। वे पुण्यतिथि पर अपने पिता पद्मभूषण दिवंगत केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने आए थे। उन्होंने कहा कि उनकी मांग न पद, न किसी सीट की है और न ही किसी से कोई नाराजगी है। सही समय पर सही फैसला लिया जाएगा। जैसे ही आपस में चर्चा पूरी होगी, सबको बता दिया जाएगा। मीडिया में फिलहाल उनके बारे में जो भी खबर आ रही है सब गलत है। लोजपा सुप्रीमो ने कहा कि बिहार को विकसित बनाने का जो सपना उनके पिता रामविलास पासवान ने देखा था उस संकल्प को पूरा करने की...