पटना, अक्टूबर 14 -- बिहार एनडीए में शामिल पांच दल जेडीयू, बीजेपी, लोजपा-आर, हम और रालोमो के नेताओं ने ट्वीट करके या बयान देकर कहा है कि सीटों की संख्या का बंटवारा तो पहले ही हो चुका है, अब हर दल को आवंटित होने वाली सीटों का नाम और कैंडिडेट तय करने की बातचीत अंतिम दौर में है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा था कि मंगलवार की शाम तक सारे दलों की कैंडिडेट लिस्ट जारी हो जाएगी। जेडीयू नेता संजय झा और विजय चौधरी ने नीतीश कुमार की नाराजगी की अटकलों को खारिज कर दिया है और कहा है कि एनडीए एकजुट है। विजय चौधरी ने हालांकि माना है कि सीट बंटवारे की वजह से जेडीयू में नाराजगी है, लेकिन मनाने की कोशिश चल रही है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने सोमवार की शाम 4 बजे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सीट और कैंडिडेट की लिस्ट जारी करने की सूचना दी...