औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा सीटों व टिकट को लेकर मंथन के बीच जिला में राजनीतिक कार्यालय में गहमा गहमी का माहौल है। कहीं सन्नाटा पसरा हुआ है तो कहीं चर्चा का दौर चल रहा है। शनिवार को विभिन्न राजनीतिक कार्यालयों में अलग-अलग माहौल दिखा। कांग्रेस कार्यालय में कुछ कार्यकर्ता मौजूद रहे और चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए दिखे। पर्यवेक्षक के रूप में कांग्रेस के वरीय नेता वीरेंद्र सिंह राठौड़ यहां आए थे जिन्होंने लोगों से बातचीत की। इधर कार्यकर्ता चर्चा करते हुए दिखे। कहा कि औरंगाबाद और कुटुंबा कांग्रेस की परंपरागत सीट है। जो भी प्रत्याशी यहां से आएंगे, उन्हें मदद मिलेगी। दूसरी ओर जनता दल यू के जिला कार्यालय में ताला लटका हुआ था। ज्यादातर पदाधिकारी चुनावी चर्चा में दूसरी जगह पर व्यस्त हैं। फिलहाल किसी भी सीट पर टिकट को लेक...