पटना, अक्टूबर 9 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर महागठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूला के साथ ही सीटों की अदला-बदली पर भी मंथन चल रहा है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने कांग्रेस और सीपीआई माले से सीट स्वैपिंग के लिए कहा है। तीनों पार्टियां आपस में कुछ सीटों की अदला-बदली कर सकती हैं। महागठबंधन में इस समय जो बातचीत का रेंज चल रहा है, उसमें पशुपति पारस की रालोजपा और हेमंत सोरेन की झामुमो को भी कुछ सीटें दिए जाने पर मंथन हो रहा है। टीवी सूत्रों के अनुसार आरजेडी ने सीपीआई माले ने आरजेडी से जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष धनंजय के लिए गयाजी जिले की बाराचट्टी विधानसभा सीट मांगी है। वहीं, आरजेडी ने कांग्रेस से कहलगांव सीट की मांग की है। वहीं, कांग्रेस भी लगातार हारने वाली सीटों को राजद या अन्य सहयोगी दलों से अदला...